सर्वजन पेंशन की प्रथम किस्त की राशि लाभुकों के खाते में ट्रांसफर किया गया

लातेहार : पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर भवन में सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50-60 वर्ष आयु वर्ग के लाभुकों को प्रथम किस्त एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने हेतु समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त गरिमा सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50-60 वर्ष के नये पेंशनधारियों के 9696 लाभुकों के बीच कुल 1 करोड़ 93 लाख 92 हजार रुपये प्रथम क़िस्त के रूप में उनके खाते में ट्रांसफर की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पूरे राज्य में आज के दिन यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के सभी योग्य लाभुकों को आज पेंशन का प्रथम किश्त प्रदान किया जा रहा है। साथ ही आज से जिले में पोषण माह की शुरुआत किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिले की सहायिका एवं सेविकाएं अच्छा काम कर रही है। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाओं एवं सहायिकाओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि सेविका एवं सहायिका के सहयोग के बैगर कुपोषण मुक्त गांव की कल्पना संभव नहीं है।
कार्यक्रम के दौरान नव चयनित आंगनबाड़ी सहायिका एवं सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहायिका एवं सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयां। राष्ट्रीय परिवार हितलाभ योजना अंतर्गत 05 लाभुकों के बीच 20 हज़ार रुपये की दर से कुल एक लाख रूपये का भुगतान किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनो को ट्राइसाईकिल के लाभ से लाभान्वित किया गया। पोषण पखवाड़ा के तहत महिलाओं की गोद भरायी एवं बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। उपायुक्त ने खीर खिलाकर बच्चों का अन्नप्राशन कराया। इस दौरा उपायुक्त द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर शपथ दिलाई गई।
इसके अलावे पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

*इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री प्रभात रंजन चौधरी, अपर समाहर्ता श्री रामा रविदास, जिला परिषद सदस्य, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंडों के बाल विकास पदाधिकारी, आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका, सेविकाएं सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *