झारखण्ड उलगुलान संघ ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपा 11 प्रस्ताव पत्र
खूंटी:आदिवासी न्याय उलगुलान हूंकार सभा में पारित प्रस्ताव के आलोक में झारखण्ड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को उपायुक्त संग भेंटवार्ता कर राज्यपाल, झारखण्ड सरकार को प्रेषित स्मार-पत्र सौंपा ।
भेंटवार्ता के क्रम में प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त महोदय के समक्ष डिलीस्टिंग का हौवा खड़ा कर आदिवासी समाज के सामुदायिकता और समरसता को बिगाड़ने वालों द्वारा उत्पन्न किये जाने वाले विधि व्यवस्था की स्थिति पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा ऑनलाइन भू-दस्तावेजों खेवट, खतियान एवं लगान रसीद के त्रुटियों पर सुधार के लिए जिलान्तर्गत सभी तहसील कचहरी में हातु मुंडा एवं पंच की उपस्थिति में अभियान चलाये जाने का सुझाव दिया गया।
बोदरा ने यह भी बताया कि जो 11 प्रस्ताव तथा स्मार-पत्र में उल्लेखित विषयों पर सार्थक पहल नहीं किया जाता है तो 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन झारखण्ड उलगुलान संघ द्वारा राजभवन घेराव का कार्यक्रम किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में सेरेंग पतरस गुड़िया, मसीहदास गुड़िया, जोन जुरसन गुड़िया एवं बेनेदिक्त नवरंगी आदि सम्मिलित थे।

