डीसी की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक,लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति(विकास) की बैठक हुई।
इस दौरान उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कृषि, आपूर्ति, नगर पंचायत आदि विभाग से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा पी.पी.टी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यरत योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया गया तथा आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के आवश्यक निदेश दिए गए।
बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य रूप से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, आधारभूत संरचना, कौशल विकास व विकास के मानकों पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाय। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं के कार्य की प्रगति के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से विस्तार में जानकारी ली।
इस दौरान उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिला स्तर पर 10 वीं 11 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाय। उन्होंने कहा कि छात्र – छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है कि उन्हें उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाय। इसे लेकर सभी प्रकार के संभव प्रयास किए जाने चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में मिलेट्स की खेती को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है। खूंटी जिले में किसानों को मडुवा की खेती के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि प्रखंड स्तर पर मिलेट्स को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाय। इसमें किसानों को इसकी खेती की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम में सभा संबंधित प्रखंड के जनप्रतिनिधि व प्रगतिशील किसानों की भागीदारी होगी। इसके साथ ही इस शिविर में किसानों को ekyc के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा। सभी जागरूकता शिविर में संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा में उन्होंने स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों की वस्तुस्थिति का निरीक्षण करने की जानकारी दी।
उपायुक्त द्वारा विशेष रूप से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी एम. टी.सी सेंटरों को सक्रिय करते हुए उनमें उचित संचालन सुनिश्चित कराया जाय।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से थैलेसिमिया – सिकल सेल अनीमिया अभियान वृहद स्तर पर चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इसपर उचित योजना बनाते हुए सभी विद्यालयों में अभियान चलाया जाए। सभी बच्चों की जांच/स्क्रीनिंग की जाय, ताकि समय पर रेफरल की दिशा में भी कार्य किए जा सकें।
बैठक में उपायुक्त ने आर.ई.ओ. विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत विगत वर्षोँ में विभाग द्वारा स्वीकृत सड़कों के आधार पर कुल कितने किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया, इसका विस्तृत प्रतिवेदन ससमय समर्पित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास विभाग के सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्रियान्वित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय।
इसके अलावा जिले के प्रत्येक पंचायत में मिनी लाइब्रेरी बनाने हेतु कार्यों में तेजी लायी जाय। उन्होंने कहा कि मिनी लाइब्रेरी से तेजस्विनी की किशोरियों को जोड़कर उनके सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य किए जाने चाहिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि संवेदनशील होकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रयास किये जाने चाहिए। साथ ही निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना की पूर्णता में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। हमारी जिम्मेदारी है कि हम योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कर लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव प्रदर्शित कर सकें।
पशुपालन, समाज कल्याण व जे.एस. एल.पी.एस की समीक्षा*
बैठक में उपायुक्त द्वारा पशुपान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभ उपलब्ध कराने व ससमय योजना के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *