टॉपरो, अभिभावकों और प्राचार्यों को सम्मानित करेगा झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन
रांचीः सीबीएसई 12वीं के आये रिजल्ट में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र- छात्राओं को झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं प्रदेश प्रवक्ता संजय सर्राफ ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा है कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में सफल हुए झारखंड के सभी टॉपर एवं रांची जिला के टॉपर को एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही टॉपर के माता-पिता एवं उस स्कूल के प्राचार्य को भी एसोसिएशन सम्मानित करेगी। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

