झारखंड कृषि विपणन के अध्यक्ष रवींद्र सिंह पहुंचे खूंटी,दुकानदारों की समस्याओं से हुए अवगत
खूंटी: झारखंड कृषि विपणन के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह सोमवार को खूंटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाजार टांड का भ्रमण कर दुकानदारों के लिए बाजार परिसर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर दुकानदारों की शिकायत के आलोक में उन्होंने पणन सचिव श्रीमती रश्मि नागेश को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया।
बाजार टांड परिसर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि व्यवसायिओं को आवंटित दुकानों की स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पणन सचिव को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पणन सचिव ने कहा कि दुकानों को करेंट से मिलने वाली राशि से मरम्मत करायी जाएगी। इस दौरान दुकानदारों द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा आवंटित दुकानों के किराया में की गयी बढ़ोत्तरी की ओर माननीय अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया गया। अध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित चैंबर आफ कार्मस,खंटी के पदाधिकारियों को उक्त संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी,खूंटी से मिलकर समस्या से अवगत कराने की सलाह दी।
इस दौरान माननीय अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह ने कहा कि झारखंड के बाजार समितियों का पुनर्गठन सुदृढ किया जाएगा ताकि व्यवसायियों सहित किसानों को अपने उत्पादों की खरीद-बिक्री के कार्य में सहुलियत प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि किसान सुदृढ़ व संपन्न होंगे तो हमारा जिला एवं झारखंड समृद्ध होगा।
मौके पर चैंबर आफ कार्मस के पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

