इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स रक्षकों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस
रांची: अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मौके पर आज झारखंड की राजधानी रांची में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स रक्षकों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस। प्रदेश अध्यक्ष मुनारिक साहू के नेतृत्व में रांची की निकहत परवीन ने दर्जनों की संख्या में महिलाओं के साथ इंटरनेशन ह्यूमन राइट्स रक्षको को दामन थामा। और इसके साथ पत्रकारों को भी इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स रक्षकों के द्वारा गुलाब का फूल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स रक्षकों के बढ़ते कदम को देखते हुए हर कोई इनके साथ चलने को तैयार था। तो पत्रकारों ने भी इस संस्था का दामन थामा। जिसमे पत्रकार मो मोइजुद्दीन, पत्रकार अशरफ खान, पत्रकार मो समीर, पत्रकार महताब, नेहा खान, नाजिश मलिक, मासूम अंसारी उर्फ रौनक, साहिल अहमद ने भी ह्यूमन राइट्स का दामन थामा। सभी पत्रकारों ने कहा जो सच्चाई के लिए लड़े गा हम उसके साथ हैं। मुनारिक साहू प्रदेश अध्यक्ष,
अंजू सोनी प्रदेश अध्यक्षा महिला मोर्चा, पुष्पा सोनी प्रदेश महासचिव, सोनम राय प्रदेश सलाहकार, एस के पाठक, डॉ दिलीप सोनी, महेश शर्मा, राजू सोनी, साजिदा खातून, मुनीश वर्मा, सुमित्रा देवी जिला अध्यक्ष रांची, शीला देवी जिला अध्यक्ष लातेहार, कमला देवी जिला अध्यक्ष सिमडेगा, सुखमती बेरमो जिला अध्यक्ष, सोनम वर्मा जिला अध्यक्ष हजारीबाग, साजिदा खातून जिला अध्यक्ष रामगढ़, सलोनी कुमारी, नमिता कुमारी, राममुनिया जिला उपाध्यक्ष चाईबासा, शीला रानी जिला अध्यक्ष बोकारो, अंजू देवी जिला अध्यक्ष व अन्य लोग उपस्थित हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की हम सब मिल कर ह्यूमन राइट्स को मजबूत करेंगे। मजलूमों का आवाज़ बनेंगे।