एसएसबी 26वीं वाहिनी के एफ कम्पनी हूंट के द्वारा सघन सर्च व चेकिंग अभियान चलाया गया
खूंटी: 15नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी संभावित आगमन को लेकर जिले में एसएसबी 26वीं वाहिनी के एफ कम्पनी हूंट के द्वारा सघन सर्च व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 26वीं वाहिनी के कमान्डेंट एस डी शेरखाने के दिशा निर्देश पर एफ कम्पनी हूंट के इंस्पेक्टर शशि कुमार के नेतृत्व में कंपनी के जवानों तथा स्थानी पुलिस के साथ मिलकर रोड पुल पुलिया एवं आने जाने वाले लोगों के उपर पैनी नजर रख रहे हैं।15 नवंबर को प्रधानमंत्री का संभावित कार्य क्रम उलिहातू गाओ में है. जो की भागवान बिरसा मुंडा का जनम स्थली है। इसको लेकर पुरा एरिया में एसएसबी हूंट कैंप में लगातार सर्च अभियान चला रही है।

