जिला एवं प्रखंड स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
खूंटी: मिशन इंद्रधनुष 5.0 विषय को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मिशन इंधनुष 5.0 के तहत नियमित टीकाकरण को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में विशेष रूप से जिला परिषद अध्यक्ष, मसीह गुड़िया शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत करते हुए जानकारी दी गई कि मिशन इंद्रधनुष एक बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम है जो टीकाकरण का कवरेज अधिक करने के लिए चलाया जाता है। जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष (एमआई) 5.0 कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जानी है। नियमित टीकाकरण को गति देने के उद्देश्य से संचालित इस अभियान की सफलता को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की सफलता के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इस विशेष अभियान से बच्चों में होने वाली बीमारियों के वायरस से लड़ने की क्षमता बढ़ाने का काम किया जायेगा। इस अभियान में एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा रहा। सुदूर ग्रामीण इलाकों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया है। मिशन इंद्रधनुष विशेष टारगेट पर काम करता है। यह ऐसे क्षेत्रों में कारगर होगा, जहां नियमित टीकाकरण नहीं होते है। इसमें उन गांव और टोलों को प्राथमिकता दी जा रही, जहां नियमित टीकाकरण नहीं हुए है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण 0 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को एवं 5 वर्ष तक छूटे हुए बच्चों को देना है। यह तीन चरणों में संपन्न होगा।
पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर एवं अंतिम चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तय की गई है।
डबल्यूएचओ के चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक आयोजित किए गए हैं। साथ ही एमओ, एएनएम, सहिया, एडबल्यूडबल्यू, उविन के साथ प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है।
उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी प्रखंडों में इससे संबंधित कार्यशाला का आयोजन कर इस संबंध में जनप्रतिनिधियों को भी पूर्ण जानकारी दी जाय, इससे प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने का उद्देश्य पूर्ण होगा।
साथ ही हेड काउंट सर्वे, माइक्रोप्लान तैयार करना एवं जन जागरूकता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला स्तर पर इससे संबंधित बैठक आयोजित की जाय। साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान में जोड़ा जाय।
UWIN में लाभार्थियों को पूर्व-पंजीकृत करने के लिए सभी सहियाओं को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग की आवश्यकता है, इसे लेकर कार्य करने के निर्देश दिए।
आईसी उन सभी क्षेत्रों में किया जाय जिस माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा सके।
आमजनों से अपील है कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तहत दिनांक 7 अगस्त से 12 अगस्त, 11 सितम्बर से 16 सितम्बर व 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 टीकाकरण सत्र में 0 से 5 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओ को टीका अवश्य लगवाएं।