दमकल की चपेट में आने से मासूम की मौत
पलामूः मेदिनीनगर कचहरी चौक पर रविवार सुबह आग बुझाने जा रहे दमकल की चपेट में आने से मासूम बालक की मौत हो गई। धक्का मारने वाले फायर ब्रिगेड के चालक ने वाहन के साथ शहर थाना में सरेंडर कर दिया। । मृतक की पहचान शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्व सागर सिंघानिया के 12 वर्षीय पुत्र वैभव सिंघानिया के रूप में हुई। हादसा के बाद लोगों ने कचहरी चौक को जाम कर दिया। आश्रित को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

