भारतीय डाक सेवा के अधिकारी नीरज कुमार पहुंचे मुरहू,उप प्रमुख और मुखिया ने किया स्वागत
खूंटी: भारत सरकार के संचार मंत्रालय से भारतीय पोस्ट आफिस के क्वालिटी कंट्रोल सेवा की जांच हेतु शुक्रवार को नीरज कुमार खूंटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुरहू प्रखण्ड के बिचना और तोरपा डाकघर में चौपाल के तहत भ्रमण किया । जिसमे मुरहू प्रखंड के बिचना पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया। साथ में उप प्रमुख अरुण साबू और बिचना मुखिया नरगिस प्रियंका तीद्दु ने उनका जोहार कर और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
मुख्य रूप से डाकघर की सेवा को और कैसे बेहतर बनाया जाय इस पर उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने बताया कि प्रत्येक प्रखण्ड मुख्यालय में डाकघर का होना निहायत जरूरी है। डाकघर को कार्गो सेवा से जोड़ते हुए हमारी ग्रामीणों के खेत की उपज को बाजार से जोड़ा जाए। इसके लिए न्यूनतम राशि मे कार्गो सेवा होना चाहिए। वहीं मुखिया ने बताया कि आम जन को डाकघर पर बहुत भरोसा है। इसमें पैसे की चोरी नहीं होती है । डाकघर की सुविधा से हम खुश है। वहीं भारत सरकार के नीरज कुमार ने कहा हम इस बात से बहुत खुश हैं कि आज उप प्रमुख जो एक व्यापारी है,उन्होंने हमारी डाक सेवा को बेतहर बनाने का बहुत सुंदर सुझाव दिया। जिसके सहारे हम पूरे भारत में इसे लागू करेंगे। आज के भ्रमण में वरीय डाक अधीक्षक , जिला डाक अधीक्षक के साथ अन्य खुंटी मुरहू के डाकघर के अधिकारी मौजूद थे।

