चीन युद्ध की तैयारी में, भारत सरकार सो रही : राहुल गांधी

जयपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर शुक्रवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चीन-भारत के सैनिकों के बीच झड़प के मामले में मोदी सरकार को घेरा और विदेश मंत्री को भी चेताया। उन्होंने कहा कि चीन के मसले पर सरकार लगातार इग्नोर कर रही है। लेकिन न इसे इग्नोर किया जा सकता है, न छिपाया जा सकता है। चीन का ऑपरेशन चल रहा है, तैयारी की जा रही है। हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। जो कोई भी इन बातों को समझता है वो देख सकते हैं उनके हथियार। वो युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है। इंटरनेशनल मसले पर इवेंट नहीं, शक्ति काम करती है। मैंने तीन-चार बार बोला है, उसे समझना चाहिए। सिर्फ विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं, उन्हें अपनी समझ गहरी करना चाहिए।
कोई मुझसे चीन पर सवाल नहीं करेगा
राहुल ने कहा कि मैं शर्त लगा सकता हूं कोई मुझसे चीन पर सवाल नहीं करेगा।।सब लोग गहलोत-पायलट आदि पर सवाल करेंगे। लेकिन कोई चीन पर कुछ नहीं पूछेगा।।चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को उठा लिया है। जवानों को शहीद किया है। हमारे जवानों को पीट रहे हैं, लेकिन कोई चीन के बारे में कुछ नहीं पूछ रहा है; ये पूरा देश देख रहा है।
लद्दाख और अरुणाचल की तरफ तैयारी हो चुकी
राहुल ने कहा कि लद्दाख और अरुणाचल की तरफ तैयारी हो चुकी है। भारत सरकार सो रही है। खतरा साफ है, लेकिन सरकार इसे छिपाने की कोशिश कर रही है लेकिन छिप नहीं पाएगा। चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। ये घुसपैठ की तैयारी नहीं है। जो हो रहा है, उसे देखते हुए सावधान रहना चाहिए। मुझे जो दिख रहा है जो चीन का थ्रेट है सरकार इग्नोर कर रही है, उनकी पूरी तैयारी चल रही है और हिंदुस्तान की सरकार सोई है। हमारी सरकार छिपाती है और इसे स्वीकार नहीं कर पा रही है।
बीजेपी, आरएसएस के फैलाए डर व नफरत को दूर करने को यात्रा कर रहा
राहुल गांधी ने कहा कि मैं यात्रा इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि बीजेपी, आरएसएस ने डर, नफरत फैलाई है। मैं उसे मिटाने के लिए यात्रा कर रहा हूं। राहुल ने कहा कि आप लोग ऐश्वर्या राय, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन को दिखाते हैं, लेकिन आम लोगों को नहीं। जिस दिन कांग्रेस जमीन पर उतर जाएगी, उसे कोई हरा नहीं पाएगा। हम कुछ चीजें राज्य इकाइयों पर छोड़ते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी इकाइयों को निश्चित तरीके से चलाना होता है।
यात्रा का फोकस श्रीनगर में झंडा फहराने पर
बीराहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का फोकस श्रीनगर में झंडा फहराने पर है। हमारे पास उस तरह का पैसा कभी नहीं था, जैसा बीजेपी के पास है और कभी नहीं होगा। क्योंकि हम उस तरह की सुविधा प्रदान नहीं करते हैं जैसी वे करते हैं। बीजेपी वाले नफरत फैलाते हैं। कांग्रेस ने हिमाचल में बीजेपी को मात दी है। अगर उसकी प्रॉक्सी आप नहीं होती तो गुजरात में भी उन्हें हरा देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *