माता सुशीला देवी की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण

शकूराबाद रघुनाथ मंदिर परिसर में स्वर्गीय राम वृक्ष प्रसाद तथा स्वर्गीय सुशीला देवी की पुण्य स्मृति में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक लोगों को लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत द्वारा कंबल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले उपस्थित लोगों ने स्व. सुशीला देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें और समाजसेवी स्व. रामवृक्ष प्रसाद को पुष्प अर्पित करके याद किया। कार्यक्रम में नीतू नवगीत ने कहा कि सुशीला देवी और राम वृक्ष प्रसाद दोनों समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उन्हीं के प्रताप से रघुनाथगंज में भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। वह दोनों अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी पावन स्मृतियां हमारे साथ है। उनकी प्रेरणा से ही गरीबों की मदद का यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है। कार्यक्रम में पंचायत समिति के सदस्य राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि धर्म और समाज की सेवा से बड़ा पुण्य मिलता है। पंचायत समिति सदस्य सविता देवी ने कहा कि अपने पूर्वजों के प्रति समाज में सम्मान का भाव होता है वह समाज प्रगतिशील होता है। पंडित अजय कुमार पांडे ने कहा कि संतान चाहे एक हो या दो, यदि वह अपने माता-पिता के विचारों को फैलाता है और उनके आचरण के हिसाब से काम करता है तो उससे ज्यादा खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती। कार्यक्रम में स्वर्गीय रामवृक्ष प्रसाद और सुशीला देवी के पुत्र दिलीप कुमार की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया। मौके पर योगेंद्र प्रसाद, बबलू कुमार, अजय प्रसाद, अंजय प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, गिरानी प्रसाद, मंटू कुमार, सुकेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *