तीन दिवसीय जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उद्घाटन
रांची: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के तत्वाधान में तीन दिवसीय जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में आयोजित की गई । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि खेल निदेशालय झारखंड सरकार के अवर सचिव देव शंकर दास जी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया ।प्रतियोगिता का स्वागत स्वागत भाषण आयोजन सचिव सह जिला खेल पदाधिकारी रांची संजीत कुमार ने किया । मंच का संचालन डे बोर्डिंग खो- खो प्रशिक्षक श्री अजय झा ने किया। जबकि मैच का संचालन फुटबॉल प्रशिक्षक शाहिद अंसारी एवम पूरन चंद महली ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रशिक्षक गोपाल तिर्की हसन अंसारी ,विनय छेत्री ,फरजाना परवीन ,अनिता तिर्की ,अख्तर हुसैन ,सुनील महली, कालीचरण महतो , अंगद हंसराज ,प्रेम चंद पूर्ति, करम मुंडा, कार्यालय कर्मचारी सुश्री बिरसी मुंडू, श्री दीपक कुमार ठाकुर, श्री मुकेश कुमार एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पुरुष वर्ग का उद्घाटन मैच में लोहरदगा बनाम रामगढ़ जिला के बीच खेला गया । जिसमें रामगढ़ जिला ne लोहरदगा जिला ko 2-1 se हराकर आगे प्रवेश किया।