अग्रसेन भवन के परिसर में हुआ नवनिर्मित स्वागत कक्ष का उद्घाटन
RANCHI :अग्रवाल सभा, रांची द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन के प्रांगण में स्वागत कक्ष का निर्माण करवाया गया है। इस नवनिर्मित स्वागत कक्ष का उद्घाटन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी केडिया के कर कमलों द्वारा किया गया। सभा के अध्यक्ष रतन कुमार मोर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। श्री केडिया जी ने अपने उदगार में कहा कि अग्रवाल सभा, मानव सेवा में हमेशा आगे रही है। सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। वैवाहिक कार्य एवं अन्य समारोह हेतु भवन का आरक्षण कराने वालों की सुविधा के लिए स्वागत कक्ष का निर्माण करवाया गया है।
अग्रवाल सभा के सभी सदस्य परस्पर भावना के साथ समाज की सेवा कर रहे हैं।
सभा के मंत्री मंजीत जाजोदिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
उद्घाटन समारोह में सभा के अध्यक्ष रतन मोर, मंत्री मंजीत जाजोदिया , पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, ललित पोद्दार, विनोद जैन, निवर्तमान अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, वरीय उपाध्यक्ष नंद किशोर पाटोदिया, उप मंत्री अजय डीडवानिया, प्रमोद अग्रवाल, रामाशंकर बगड़िया, कौशल राजगढ़िया, नरेश बंका, शिवा भावसिंहका, विनोद विनोद टीबड़ेवाल, कन्हैया भरतीया, राजेश भरतीया, अशोक लाठ, प्रमोद बगड़िया, अशोक अग्रवाल, किशन अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल उपस्थित हुएl

