वितीय प़बन्धन पर पाच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन
पटना। भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई विकास कार्यालय पटना द्वारा पटना के गंगा देवी महिला महाविद्यालय, कंकड़बाग, पटना में वित्तीय प्रबंधन पर आधारित प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमएसएमई के निदेशक प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।विभाग के सहायक निदेशक सम्राट मुरलीधर झा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम में स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप मे वितीय प़बन्धन पर विस्तार से जानकारी दी।
महाविद्यालय की डॉक्टर सजला शिल्पी, डॉक्टर भाव्या झा, पल्लवी, स्वेता गुप्ता, संगीता कुमारी एवं अंकेश कुमार ने मिलकर सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। वित्तीय प्रबंधन के विशेषज्ञ अभिजीत गोपालन ने उद्यमिता के क्षेत्र में वित्तीय प्रबंधन के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को बहुत सारी जानकारियां दी। श्री अनमोल कुमार ने भी जीवन में वित्तीय प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष ,डॉक्टर सजला शिल्पी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बहुत सारी जानकारियां दी। श्री अंकेश कुमार ने एमएसएमई की क्रियाकलापों के बारे में प्रतिभागियों को बताया एमएसएमई के सहायक निदेशक सम्राट मुरलीधर जाने उद्यमियों को एमएसएमई से मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए लोगों को उद्यमिता के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बताया और महिला उद्यमियों को एमएसएमई द्वारा हर संभव सहायता देने के लिए आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम के लिए 25 प्रतिभागियों का चयन किया गया।अंत में श्रीमती संगीता कुमारी ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।