पाक रमजान के महीने में हर मुसलमान को ज्यादा से ज्यादा वक्त नेकी में गुजारना चाहिए:ऑलमायदिन

पतरातू:रमजान के पाक महीने में मंगलवार की रात तालाटाड के कई मस्जिदों में खत्म नमाजे तरावी का एहतमाम हुआ। तरावी की नमाज मुकम्मल की गई। खत्म तरावी की नमाज़ में अकीदत मंदो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मस्जिदों में मिलादुन्नबी का आयोजन कर मुल्क में अमन चैन खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ मांगी गई। ऑलमायदिन ने कहा कि पाक रमजान महीने में हर मुसलमान को ज्यादा से ज्यादा वक्त नेकी में गुजारना चाहिए सुबह एक डेढ़ घंटा पहले उठकर जितना हो सके तहज्जुद की नमाज पढ़कर दुआ करनी चाहिए शहरी के बाद फज्र नमाज़ के बाद कुरान शरीफ की तिलावत में मशगूल रहना चाहिए तरावी हाफिज शाहिद हजारीबागवी के द्वारा पढ़ाया गया मौके पर मौलाना बशीरुद्दीन, मौलाना मोहम्मद रजा, असरूद्दीन अंसारी, हाफिज हारून, हाजी शहादत,अब्दुल रउफ, कादिर अंसारी,शाहिद अफरीदी, नासिर अंसारी, तारिक रजा, आरिफ रजा, शमशेर आलम, फारूक अंसारी, खलील चौकीदार,परवेज आलम, वारिस, तनवीर, तौफीक, मुबारक, तौकीर, एहसान अंसारी वा दीगर मेंबरआन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *