खूंटी के कर्रा में सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर बोला हमला,कहा- बीस सालों में इनलोगों ने राज्य को कब्र बना दिया है
कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का किया वितरण
खूंटी : जिले के कर्रा में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच से भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में फिर कागजों पर योजना बनती थी। दूर दराज ग्रामीणों को कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता थी। प्रखंड कार्यालय में ग्रामीणों का कोई काम नहीं होता था। लेकिन जब से हमारी सरकार बनी हैं विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से ग्रामीणों को लाभ दिया जा रहा है।खूंटी के कर्रा में सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर बोला हमला,कहा- बीस सालों में इनलोगों ने राज्य को कब्र बना दिया हैकार्यक्रम में करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का किया वितरणखूंटी : जिले के कर्रा में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच से भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में फिर कागजों पर योजना बनती थी। दूर दराज ग्रामीणों को कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता थी। प्रखंड कार्यालय में ग्रामीणों का कोई काम नहीं होता था। लेकिन जब से हमारी सरकार बनी हैं विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से ग्रामीणों को लाभ दिया जा रहा है। इसमें काफी संख्या में ग्रामीण अपना आवेदन दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की भीड़ देखकर भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है।विरोधी सिर्फ हिंदू मुस्लिम कराकर एक दूसरे से लड़वाने का काम कर रही है। बीस सालों में इनलोगों ने राज्य को कब्र बना दिया है। इनको विकास से कोई मतलब नहीं रहा है।सीएम ने कहा कि आदिवासी समाज एक ऐसा समाज है जिसको लेकर बड़े पैमाने पर राजनीति भी होती है शोध भी होता है। आदिवासियों के विकास किया कोई नहीं सोचता है। लेकिन मेरी सरकार ने सभी योजना आदिवासियों के विकास को लेकर तैयार किया है। मुख्यमंत्री पशुधन योजना की शुरुआत किया है। सीएम ने प्रतिभावान छात्र छात्रों को प्रमाण पत्र और लैपटॉप दिया।सीएम ने आदिवासियों को बाजार में हड़िया दारू बेचने से मना किया। उन्होंने कहा आपको जो भी मदद चाहिए सरकार देगी।श्रम एवम प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य में गरीब जो जंगल, पहाड़ में रहते हैं। वे जब ब्लाक जाते थे तो समय पर पदाधिकारी नहीं मिलते थे। सीएम ने गरीबों को लाभ देने के लिए इस योजना की शुरुआत किया है। गांव में गरीबों में उनके घर पर ही सरकार पहुंचकर योजना का लाभ दे रही है। सभी गरीबों को पेंशन दिया जा रहा है। जबकि पिछली सरकार में कोई भी काम नहीं होता था। जॉब कार्ड नहीं है। बुनियादी समस्या के लिए सरकार बेहतर काम कर रही है।ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह योजना वैसे लोगों के लिए हैं जो शहर की ओर नहीं जा पाते हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। सीएम ने इस योजना की शुरुआत किया है। यह कार्यक्रम बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है। जनता सरकार को धन्यवाद दे रही है। इस योजना में लाखों लोगों का आवेदन मिल रहा है।हमारी सरकार को सवा तीन करोड़ जनता ने आशीर्वाद दिया है। पिछली डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य ठप था। नौजवानों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर्ज भी दिया जा रहा है। उसमे सरकार चालीस प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आई थी तो उस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी। हमारी सरकार ने राज्य की जनता को किसी भी तरह की परेशानी होने नहीं दिया। लोगों को उनके घर तक अनाज पहुंचाया,किसी को भूखे मरने नहीं दिया।फूलों झानो आशीर्वाद आयोजन में कई लोगों को लाभ दिया जा रहा है। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है।वहीं कार्यक्रम स्थल पर अलग अलग विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था। इसमें सबसे अधिक आकर्षक एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा मशरूम के स्टॉल रहा। इस स्टॉल पर ग्रामीणों की अधिक भीड़ देखी गई। एपीपी एग्रीगेट के प्रबंधक प्रभाकर कुमार ने ग्रामीणों को मशरूम के बारे में जानकारी दी। साथ ही इसकी खेती करने के बारे में बताया।



