धनबाद में अपराधियों का मनोबल चरम पर, कोल ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

गणादेश ब्यूरो,धनबाद: कोयलांचल धनबाद में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। आए दिन अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे है। जिससे आम जनता खौफजदा है। ताजा मामला झरिया के पाथरडीह थानांतर्गत चासनाला साउथ कॉलोनी का है जहां बुधवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने कोल ट्रांसपोर्टर 41 वर्षीय परवीन रॉय को उनके कार्यालय के समीप ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने प्रवीण को तीन गोली मारी। इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। भागने क्रम में अपराधियों द्वारा की जा रही फायरिंग से समीप के ही होटल संचालज राजकिशोर सिंह भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि राजकिशोर को कमर के समीप गोली लगी है। अपराधियों द्वारा किये जा रहे फायरिंग से आसपास के लोग इतने भयभीत हो गए कि सभी इधर उधर छिप कर अपनी जान बचा रहे थे। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रवीर को समीप स्थित चासनाला स्वास्थ केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जबकि राजकिशोर को प्राथमिक उपचार के बाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, पाथरडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोग अस्पताल में जुट गए। इसके अलावे धनबाद विधायक राज सिन्हा,भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव भी मौके पर पहुंच घटना की तीव्र निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया।

घटना के बाद इलाके में दहशत, लोगों में आक्रोश,

घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों में शव कब्जे में लेने से रोक दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देंगे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं मौके की नजाकत को भांपते हुए निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार, कतरास थानेदार रणधीर सिंह, सरायढेला थानेदार नवीन सिंह, केंदुआडीह थानेदार सहित झरिया अंचल के सभी थानों की पुलिस को बुला लिया गया।

8 खोखे, 3 जिंदा गोली और एक कट्टा घटनास्थल से पुलिस ने किया बरामद

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटनास्थल से 8 खोखे, 3 जिंदा गोली और एक देश कट्टा बरामद किया है। इसके अलावे पहुंची फोरेंसिक और टेक्निकल टीम ने फिंगर प्रिंट, खून सहित अन्य चीजों को जुटाए हैं।

सीसीटीवी के कैद हुए अपराधी

प्रवीर रॉय के कार्यालय व आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस है। जिसका मॉनिटर और डीबीआर मृतक के कार्यालय में ही था। घटना के बाद डीएसपी व कई थानेदारों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। कहा जा रहा है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान कर ली है। पूरे मामले का खुलासा अब जल्द ही हो जाएगा।

सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन है चुप:- रागिनी

रागिनी सिंह ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से न जाने किसकी मनहूस कदम झरिया में पड़ी है। जो आये दिन किसी पत्नी को पति और माँ को अपना बेटा खोना पड़ रहा है। जिस तरह से सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अब हद पार हो गया है, अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह धनबाद जिला और खास कर झरिया का दुर्भाग्य है कि ऐसी भ्रष्ठ सरकार बनते ही यह दुर्दसा हो गयी है। भगवान से प्रार्थना है कि ऐसा दिन दोबारा न दिखाएं और झरिया सहित पूरे झारखंड की रक्षा भगवान अब स्वंय करें। सिंदरी डीएसपी को झरिया विधायक का दलाल बताते हुए कहा कि वे अगर ठीक रहते तो झरिया कोयलांचल की आज यह दशा नहीं होती। वहीं मृतक के बारे में कहा कि वे बहुत मिलनसार व्यक्ति थी। हमेशा हर किसी के दुख सुख में खड़े रहते थे। हमे सन्देह है कि पहले से अपराधी उनपर नजर गड़ाए बैठे थे। उन्होंने कहा कि जब तक अपराधी पुलिस के पकड़ में नहीं आ जाते तब तक शव को पुलिस को ले जाने नहीं दिया जाएगा।

हत्याओं का दौर चला है, विधि व्यवस्था ध्वस्त:- राज

राज सिन्हा ने कहा कि हत्याओं का दौर चला हुआ है मैंने कई बार एसएसपी से बात की, मुख्यमंत्री से बात की और बताया कि धनबाद की विधि व्यवस्था बेहद खराब है परंतु उन लोगों द्वारा केवल आश्वासन दिया गया है जो आश्चर्य की बात है कि धनबाद में अपराध कैसे रुकेगा अपराधियों पर लगाम कब लगेगी सरकार की मंशा क्या है कुछ नहीं पता। यह सरकार क्या सोच कर सत्ता में बैठी है क्या केवल धनबाद को बर्बाद करने की सोच लेकर बैठे हैं।

प्रशासन की घोर लापरवाही:- संतोष

कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि धनबाद एसएसपी से जब अंगरक्षक की मांग की गई थी तो उन्हें सुरक्षा देना चाहिए था यह एक सवाल खड़ा हो रहा है जब एक व्यापारी सुरक्षा मांग रहा है उसे देना चाहिए था यह प्रशासन की घोर लापरवाही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *