अंकिता मामले में राज्यपाल ने लिया संज्ञान,डीजीपी और सीएस का बुलाया राजभवन
रांची : झारखण्ड में सियासी संकट के बीच राज्यपाल ने अंकिता सिंह की मौत के मामले में राज्य के डीजीपी और मुख्यसचिव को तलब किया है. आज सोमवार को दोपहर एक से दो बजे के बीच राजभवन बुलाया है. अंकिता का बेहतर इलाज यदि होता तो उसकी जान बच सकती थी. राज्य के तमाम सामाजिक कार्यकर्त्ता भी आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. राज्यपाल पुरे मामले पर दोनों अधिकारियों से बात करेंगे. आपको बताते चले की अंकिता पर पेट्रोल छिडक कर जलाने का मामला है.आरोपी शाहरुख़ ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस ने इस घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

