राज्य के सभी निजी कम्पनियों में 75% स्थानीय लोगों का हरहाल में नियोजन हो: भोक्ता

रांची : राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता बुधवार को होटल बीएनआर चाणक्या में नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियोजन नियमावली 2022 पर आयोजित कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मौके पर मंत्री  श्री भोक्ता ने राज्य भर के विभिन्न प्रतिष्ठानों और विभिन्न कम्पनियों से आये निदेशकों को नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियोजन नियमावली 2022 का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि राज्य के सभी निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों और कम्पनियों में स्थानीय लोगों को हरहाल में 75% लोगों का नियोजन हो। जो प्रतिष्ठान और कम्पनी इसका पालन नहीं करेंगे उनपर सख्ती से विधिसम्मत करवाई की जाएगी। यह नियमावली और अधिनियम के लागू होने के बाद राज्य अंतर्गत प्रत्येक नियोक्ता निजी क्षेत्रों में 75% स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। सरकार के द्वारा जारी नियमावली का सभी नियोक्ता अनुपालन करें और स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करें। इससे दूसरे प्रदेशों में नौकरी के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए काफी संवेदनशील है। राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। स्थानीय स्तर पर 75% नियोजन के अलावे युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए पूरे राज्य में कौशल विकास स्किल डेवलपमेंट के तहत आधुनिक तरीके से विभिन्न क्षेत्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यशाला के दौरान विभिन्न नियोक्ताओं के द्वारा मौके पर ही कई युवा युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस कार्यशाला में श्रम विभाग के वरीय अधिकारियों समेत राज्यभर के सैकड़ों प्रतिष्ठानों, कंपनियों के निदेशक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *