अगर आप बेटी के पिता हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना का ले सकते हैं लाभ
दिल्ली : यदि आपके घर बेटी है तो आपके लिए खुशखबरी है.सरकार आपको सहायता प्रदान कर रही है.केंद्र सरकार ने बेटियों के लिए बहुत ही बेहतरीन स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत आप मात्र 250 रुपए में लाडली के लिए खाता खोलकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले सकते हैं.
सुकन्या समुद्धि योजना समेत तमाम छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों मे इस बार कोई बदलाव नहीं किया है। यानी सरकार के इस फैसले के बाद अप्रैल-जून तिमाही में भी खाताधारकों को पुराने वाली दर से ही ब्याज का फायदा मिलता रहेगा। सरकार के इस फैसले के बाद सुकन्या समृद्धि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड जैसी सेविंग स्कीम में पहले की तरह ही ज्यादा ब्याज मिलता रहेगा।
इस वित्तीय वर्ष में आप मात्र 250 रुपए में सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर 15 लाख तक का रिटर्न पा सकते हैं। आप इस स्कीम में अधिकतम एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।