आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से ईडी कर रही है पूछताछ,हो सकती है गिरफ्तारी
रांची। झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ कर रही है. ईडी ने अभिषेक झा को अपने कार्यालय में बुलाया है. कार्यालय में अभिषेक झा के साथ आमने-सामने पूजा सिंगल के सीए सुमन कुमार सिंह भी हैं. ईडी दोनों से क्रॉस एग्जामिनर रही है। ईडी को जो राशि मिली है वह जानना चाह रही है कि यह राशि कब कहां और कैसे मिली। सूत्रों के अनुसार ईडी के हाथ जो गोपनीय डायरी लगी है उसको भी आधार मानकर अभिषेक झा से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि डायरी ने कई राज छुपे हुए हैं अगर राज से पर्दा उठा तो कई सफेदपोश नेता मंत्री और पत्रकार भी बेनकाब होंगे।

