सीएम आवास के आगे गढ़वा जिले से आए सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी
रांची: सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी के द्वारा पूछताछ के विरोध में शुक्रवार को दूसरे दिन भी कांके रोड स्थित सीएम आवास के आगे झामुमो कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा।

झामुमो कार्यकर्ता भाजपा मुर्दाबाद और झामुमो जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। गढ़वा जिले से आए सकड़ों झामुमो कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नागपुरी,संथाली गीत संगीत की भी प्रस्तुति की गई। सीएम आवास गेट पर मंच बनाया गया। झामुमो कार्यकर्ता ईडी,सीबीआई और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। साथ ही राज्य सरकार के द्वारा दी गई योजनाओं का भी बखान कर रहे थे। खासकर 1923 खतियान,ओबीसी आरक्षण,पेंशन योजना सहित कई योजनाओं को पारित करने का सीएम हेमंत सोरेन पर आभार व्यक्त कर रहे थे।

