मानवाधिकार संस्था पीयूसीएल की बैठक बुलाई गई
गणादेश ब्यूरो
बेतिया: अग्रणी मानवाधिकार संस्था लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) की एक आवश्यक बैठक सोमवार की संध्या जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में डॉ. आर.के. चौधरी के निवास पर सम्पन्न हुई। मानवाधिकारों के हनन के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार शीघ्र ही नई जिला कार्यकारिणी का गठन कर रिपोर्ट करना है क्योंकि मई के अंतिम सप्ताह में राज्य सम्मेलन प्रस्तावित है। बैठक में विमर्शोपरांत 01 मई 2022 (रविवार) को 04 बजे अपराह्न रेड क्रॉस भवन, बेतिया में नई जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए आम सभा का आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि नवीन सदस्यता एवं सदस्यता नवीनीकरण के बाद अंतिम सदस्य सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाये। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. आर.के. चौधरी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. जगमोहन कुमार, राज्य परिषद सदस्य रमेश कुमार, सचिव मनोज कुमार, आजीवन सदस्य डॉ. अजय कुमार राव, सदस्य डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. जैनेन्द्र कुमार मोनू, क्षितिज व्यास, इमरान कुरैशी, बसंत कुमार आदि ने संबोधित किया।