बिहार में बीजेपी को नेता प्रतिपक्ष के लिए चाहिए अटैकिंग लीडर

पटना। बिहार में सत्ता बदलते ही बीजेपी अब विपक्ष में आ गई है। अब बीजेपी को नेता प्रतिपक्ष के लिए अटैकिंग लीडर की तलाश है। जो मुखर हो कर अपनी बात रख सके। सत्ता के गलियारों में चर्चा यह है कि भाजपा की ओर से विधानसभा और विधानपरिषद दोनों सदन के लिए तीन-तीन नाम का प्रस्ताव दिया जाएगा। इन नामों पर अंतिम मुहर दिल्ली आलाकमान ही लगाएगा। अभी तक जो नाम विधानमंडल के नेता के रूप में सबसे आगे हैं, उसमें पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और संजीव चौरसिया के नाम आगे हैं। इसके अलावा अभी तक डिप्टी सीएम की कुर्सी संभाल रहे तारकिशोर प्रसाद के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। नंदकिशोर यादव इसके पहले भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। हाल के दिनों में विजय कुमार सिन्हा के आक्रमक रवैये को देखते हुए उन्हें भी विधानमंडल दल का नेता बनाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं युवा चेहरों की बात की जाए तो संजीव चौरसिया, जिबेश कुमार जैसे नाम भी लिए जा रहे हैं, मगर इनपर सहमति बनेगी या नहीं, कहना मु​श्किल है। विधानपरिषद में भी भाजपा को सदन के नेता के रूप में एक मजबूत चेहरा चाहिए। यहां उसके पास विकल्प भी हैं। अभी तक उद्योग मंत्री के रूप में बेहतर काम करके दिखाने वाले शाहनवाज हुसैन को पार्टी आगे कर सकती है। वह केंद्र में मंत्री भी रहे हैं और उच्च सदन के हिसाब से उनकी शैली और भाषण देने का तरीका भी बेहतरीन है। दूसरा नाम, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का हो सकता है। मंगल पांडेय भी फैक्ट के जरिए अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *