बच्चों के लिए आधार कार्ड कितना है जरुरी….
दिल्ली : भारत में छोटे बच्चों के लिए भी आधार कार्ड उतना ही अनिवार्य है, जितना किसी वयस्क या बुजुर्ग के लिए। अगर आप अपने बच्चेा के आधार कार्ड को लेकर परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है। हाल ही में बच्चों के आधार कार्ड में कुछ बदलाव हुआ है, जिसे हर माता-पिता के लिए जानना जरूरी है।
भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेजों में से एक है। वर्तमान में आधार के बिना बच्चों के स्कूल में प्रवेश, बैंक संबंधित काम और इनकम टैक्स सहित अन्य सरकारी योजनाओं जैसे पीएफ और मेडिकल आदि का कोई काम नहीं हो सकता है। समय समय पर भारतीय विेशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार कार्ड में बदलाव कर आसान और सरल बना रहे है। हाल ही में UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड यानी कि बाल आधार को बनाने के नियमों में बदलाव किया है। बाल आधार, आधार कार्ड का एक नीले रंग का वेरिएंट है। यह 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी होता है। अब नये नियम की बात करें तो इसके तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किसी बायोमेट्रिक डिटेल की जरूरत नहीं होगी।
यूआईडीएआई ने बच्चों के लिए आधार कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक, अब माता-पिता बच्चे के आधार कार्ड (बाल आधार कार्ड नया नियम) के लिए जन्म प्रमाण पत्र या उस अस्पताल से डिस्चार्ज की स्लिप लेकर अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ बाल आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।