अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड के आरोपी रिजवान को बेल देने से हाईकोर्ट ने किया इंकार
रांची: रांची सिविल कोर्ट के दिवंगत अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड के आरोपी रिजवान को बेल देने से हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है. रिजवान की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुभाष चांद की अदालत में सुनवाई हुई. इससे पहले भी रिजवान ने अपनी जमानत की गुहार लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. लेकिन कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इस केस के दूसरे अभियुक्त अफसर आलम ऊर्फ छोटू उर्फ लंगड़ा को बेल देने से हाईकोर्ट पहले ही इनकार कर चुका है.

