वृद्धा पेंशन एवम् विकलांग पेंशन की राशि बढ़ाने की दिशा में पहल करे हेमंत सरकार : विजय शंकर नायक

रांची : झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कहा कि जिस तरह झारखंडी सूचना अधिकार मंच की जायज मांग को सीएम हेमंत सोरेन ने मान लिया और छात्र छात्राओं की छात्रवृति को तिगुना बढ़ाने की घोषणा सदन में किया है उसी तरह वृद्धा पेंशन एवम् विकलांग पेंशन की राशि भी बढ़ाने की दिशा में हेमंत की सरकार पहल करे ।
उन्होंने कहा कि बड़ती महंगाई को देखते हुए एवम् असहाय गरीब बेसहारा वृद्ध महिलाओं के एवम् शरीर से लाचार मंदबुद्धि विकलांगों को ध्यान में रखते हुए अविलंब उनके पेंशन की राशि को बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक ठोस पहल कर राशि बढ़ाए जाने की घोषणा की जानी चाहिए। जिससे इन बेबस लाचार असहाय लोग भी सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर सके ।
श्री नायक ने राज्य के सीएम हेमंत सोरेन से यह भी मांग किया की वे राज्य के गरीब गुर्बा लोगों के उत्थान की दिशा में कार्य करे और वे जायदा से ज्यादा इन लोगो को केंद्र में रख कर इनके जीवन शैली में अग्रतर कैसे विकास करे। इस पर जायदा फोकस करने का कार्य करे , ताकि इनका जीवन सुगमता पूर्वक चल सके ।
श्री नायक ने राज्य के सीएम को छात्र छात्राओं की छात्रवृति को तिगुना बड़ाने की घोषणा किए जाने पर आभार प्रकट करते हुवे कहा कि वे जल्द से जल्द छात्रवृति की राशि को बढ़ाने की दिशा में कार्य करे और इसी वर्ष 2022-2023 में इनको लाभ मिले ताकि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के खर्चों के बोझ से मुक्ति मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *