एचईसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सांसद संजय सेठ को सौपा ज्ञापन

रांची: एचईसी को बचाने के लिए एचईसी  संयुक्त  संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी गण सांसद प्रतिनिधि विनय जायसवाल के नेतृत्व में सांसद संजय सेठ के आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा एवं एचईसी के वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा किया, जिसमें मूल रूप से एचईसी को सुचारू रूप से चलाने के लिए एवं 14 माह का बकाया वेतन को लेकर बात रखी गई जिसमें यूनियनों ने बारी-बारी से अपनी बातों को सांसद के समक्ष रखा और केंद्र से सहयोग की मांग किया, वही सांसद संजय सेठ ने कहां की संयुक्त मोर्चा को पुरा सहयोग करेंगे, भारी उद्योग मंत्री से फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में समय लेकर सभी यूनियनों से दो- दो प्रतिनिधि के अलावा अधिकारीयों से दो प्रतिनिधि के साथ बैठक करवाने की बात कही इस बैठक में माननीय भारी उद्योग मंत्री, भारी उद्योग सचिव सामिल होंगे।
मौके पर उपस्थित हटिया लोक मंच रामकुमार नायक, एच.ई.सी.मजदूर संघ जीतू लोहरा, हटिया प्रोजेक्ट वर्कस यूनियन सी के सिंह, एच ई सी श्रमिक संघ शनि सिंह, एचईसी लि. म. क. स. कृष्ण मोहन सिंह, हटिया म. यू. हरे राम रजवार, हटिया कामगार यूनियन अर्जुन राम, जनता मजदूर यूनियन एस जे मुखर्जी, साथ ही साथ हरेंद्र यादव, विमल महली, जितेंद्र सिंह विकास तिवारी, रमा शंकर प्रसाद, सुनील पांडेय, खुर्शीद आलम, मनीष कुमार, राजेश सिंह, सरोज कुमार, संजय सिन्हा, मनोज कुमार, उदय शंकर, प्रकाश कुमार, संजय तिर्की, सी के मिश्रा, सुजीत रिवानी, मधुर मिंज, शेखर चौधरी, एवं 250 से ज्यादा कर्मचारी सामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *