झारखंड में हीट वेब बरपा रहा कहर , कस्तूरबा स्कूल की 100 से अधिक छात्राएं चपेट में
रामगढ़। झारखंड में हीट वेब कहर बरपा रहा है। इसकी चपेट में आने से रामगढ़ के मांडू की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 100 से अधिक छात्राएं बीमार हो गई हैं। इन्हें लू लगने की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं की मेडिकल जांच की। जिला प्रशासन की ओर से डीडीसी नागेंद्र सिन्हा और बीडीओ ने पूरी स्थिति का जायजा लिया। डीडीसी नागेंद्र सिन्हा ने बताया कि मौसम के परिवर्तन के कारण स्कूल की बच्चियां बीमार हुई हैं। उन्होंने सीएचसी मांडू के प्रभारी चिकित्सक को हर दो दिन में स्कूल का दौरा कर छात्राओं की स्वास्थ्य जांच का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में पानी की कमी को दूर करने के लिए बीडीओ को निर्देश जारी किया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. महालक्ष्मी ने बताया कि अधिक गर्मी पड़ने के कारण स्कूल की बच्चियां लू के अलावा डी हाइड्रेशन की शिकार हो गई हैं। उन्हें दवा दी गई है। अब सभी की हालत स्थिर है।