अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय में अंकिता को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
रांची : अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश कार्यालय में अंकिता सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि अंकिता बहादुर बेटी थी, जिसे हम लोगों ने खो दिया। इस घटना में दोषियों पर राज्य सरकार कड़ी से कड़ी सजा दे।उन्होंने कहा कि आज इस घोर अपराध के दोषी शाहरुख़ के लिए मनुआर राणा, नसीरुद्दीन शाह, एवं आमिर खान, जाववद अख्तर कहाँ सोये हुए है? युवा प्रदेश अध्यक्ष जयन्त झा ने कहा कि हिंदुस्तान कि किसी भी बेटी/बहु को डरने की जरूरत नहीं है। अखिल भारतीय हिंदू संगठन पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगा। श्रद्धांजलि देने में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय युवा प्रदेश अध्यक्ष जयंत झा प्रदेश प्रवक्ता डॉ विजय प्रसाद शुक्ल, अनूप कुमार गुप्ता जसवंत कुमार पवन कुमार सोनी दीपक जयसवाल जय बख्शी मनीष सराओगी, प्रदीप कश्यप, बिमल कच्छप, सत्यनारायण लकरा, रमेश भारती उपस्थित थे।

