सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा में आरक्षण का मामले की सुनवाई अब 26 सितंबर को होगी
रांचीः सहायक अभियंता नियुक्ति परीक्षा में आरक्षण मामले में अब 26 दिसंबर को सुनवाई होगी। गुरुवार को इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सहायक अभियंता नियुक्ति की पीटी परीक्षा में आरक्षण देने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत में मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 26 सितंबर की तिथि निर्धारित की है। हालांकि इस दौरान अदालत ने कहा कि याचिका में अदालत के अंतिम फैसले से नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित होगी। साथ ही अदालत ने जेपीएससी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इस मामले में जिन लोगों का साक्षात्कार लिया जा चुका है, उन्हें हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी दी जाए। बताते चलें कि इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि सहायक अभियंता नियुक्ति के प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण दिया गया है। जबकि पीटी में आरक्षण देने का राज्य सरकार के पास ऐसी कोई नीति नहीं है।