झारखंड हाईकोर्ट में सीएम से डुड़े खनन पट्टा मामले में सुनवाई टली
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा मामले की सुनवाई शुक्रवार को टल गई। इसकी वजह यह रही कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत नहीं बैठी। इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने खनन पट्टा अपने नाम लेने के मामले में सीएम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। बताते चलें कि सीएम हेमंत सोरेन के नाम खनन पट्टा आबंटित होने के मामले में जनहित याचिका दायर की गई थी। 11 फरवरी को यह जनहित याचिका दायर की गई थी। प्रार्थी शिव शंकर शर्मा की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने जनहित याचिका दाखिल की थी।

