अवैध नियुक्ति मामले को ले दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
रांची : झारखंड विधानसभा में अवैध नियुक्ति की जांच की मांग के लिए दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रमादित्य कमिटी की रिपोर्ट नहीं पेश होने पर अदालत ने कड़ी नाराजगी जाहिर की, साथ ही अगली सुनवाई तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। अदालत ने मौखिक रूप से कहा है कि अगर अगली सुनवाई तक रिपोर्ट पेश नहीं की गई, तो विधानसभा सचिव पर अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाएगी।अदालत ने इस जनहित याचिका पर अगली सुनवाई के लिए अगले गुरुवार की तिथि निर्धारित की है।