डीएवी एवं राजकीय उच्च विद्यालय अनिगड़ा में खुशी क्लास आयोजित, छात्रों को खुश रहने के बतायें गुर
खूंटी: डीएवी खूंटी और अनिगड़ा स्थित राजकीय उवि में शुक्रवार को खुशी क्लास का आयोजन किया गया। खुशी क्लास एवं लाइफ केयर रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खुशी क्लास में संस्था के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान ने खुशी मिशन के बारे में छात्रों को अवगत कराया। कहा कि कैसे अपने जीवन में खुश रहना चाहिए, सकारात्मक होना चाहिए,कभी भी अपने जीवन में तनाव,टेंशन को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए, किसी भी परिस्थिति में हमें सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। सभी अच्छी बातों को खुद में आत्मसात करना चाहिए, अंक किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का पैमाना नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें अपने जीवन में मुझे यह करना है, यह सोच रखना चाहिए ना कि यह होना चाहिए यह सोच। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच मनुष्य को सफल बनाता है। चौहान ने सकारात्मकता से सजी कहानी भी सुनाई। डीएवी स्कूल के प्राचार्य टीपी झा ने भी खुशी क्लास के महत्व का सार समझाते हुए कहा की आज भाग दौड़ जीवन में खुश रहना महत्वपूर्ण है। उन्होने खुशी क्लास के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की अंक सफलता का पैमाना नहीं हो सकता। कार्यक्रम के अंत में लाइफ केयर हॉस्पिटल के खुशी दूत संदीप शाह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान के बारे में भी बताया। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित थे।

