कांग्रेस ने की बेरोजगारी एवं कमरतोड़ महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम

रामगढ़ : बढ़ती बेरोजगारी एवं कमरतोड़ महंगाई से देश की जनता त्रस्त है और केंद्र सरकार की गलत एवं जनविरोधी नीति के कारण महंगाई आसमान छु रही है, इन 8 वर्षों में देश के युवा बेरोजगार अपने भविष्य को लेकर उदासीन हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में पेट्रोल 60 रू एवं डीजल 57रु/ली0 था, उस समय सरकार कंपनी की घाटे की भरपाई कर पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों कादर कम कर जनता को महंगाई के बोझ से निजात दिलाती रही है। उक्त बातें डॉ रामेश्वर उरांव मंत्री योजना 6 वित्त विभाग वाणिज्य कर विभाग एवं खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार ने महंगाई एवं बेरोजगारी पर डीवीसी चौक, गोला आयोजित चर्चा कार्यक्रम में कहीं। ज्ञात हो कि महंगाई एवं बेरोजगारी पर कांग्रेस देश में सड़क से लेकर सदन तक सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रही है । इसी क्रम में प्रखंड कांग्रेस कमिटी,गोला के द्वारा आयोजित चर्चा कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी शामिल हुए। माननीय मंत्री जी प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की जनता से मिले एवं महंगाई एवं बेरोजगारी पर राय पुछी सभी लोगों ने कहां थी कांग्रेस का कार्यकाल में इतनी महंगाई नहीं थी,आज महंगाई के कारण बच्चों को पढ़ाने लिखाने में दिक्कतें हो रही है।हम जनता का बजट बिगड़ गया है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जोनल कोऑर्डिनेटर शांतनु मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष रामबिनय महतो, युवा जिला अध्यक्ष अजीत करमाली, जिला परिषद सदस्य प्रीति दीवान वरिष्ठ कांग्रेसी जाकिर अख्तर परमानंद सिंह,मनोज  कोटवार, मनीष चिंगारी बिगन स्वर्णकार, मसरूल अली रजा, प्रदीप कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो, कमलेश कुमार महतो परमेश्वर महथा,
गौरीशंकर महतो, यासीन अंसारी , मुस्लिम अंसारी सुनील कुशवाहा, सगीर अंसारी लखेश्वर,अर्जुन दीवान प्रेमसागर प्रसाद,मानीक पटेल, रामप्रसाद करमाली सुरेश राम रविदास, रितिक,छोटन महतो, सोनी,अंशु बेदिया अंदु महतो,ज्ञानी मुंडा,मो मासुक,एतवा मरांडी, पिंगलेश कुमार महतो, अब्दुल लतीफ, समेत दर्जनों कांग्रेसी जन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *