ग्रामीण बैंक ने अपने पांचवी स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया

हजारीबाग: झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक (JRG बैंक) ने 1 अप्रैल 2023 को अपना पांचवां स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 2 अप्रैल को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हजारीबाग क्षेत्रीय कार्यालय मे किया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री उमेश कुमार मेहता , चेयरमैन – जिला परिषद् ,श्री माधव चंद्र पॉल, RM – हज़ारीबाग़ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किये। शिविर का शुभारंभ बालमुकुंद सिंह एवं आशुतोष मिश्रा ने रक्तदान कर के किया तत्पश्चात राधेश्याम सिंह, जितेंद्र यादव, विवेक शरण, सत्य रंजन सिंहा, धीरेंद्र कुमार सिंह ,राजेश कुमार, अजीत कुमार, सुमित कुमार ,अजय नारायण, विवेक कुमार सिंह, मुकेश कुमार ,चितरंजन सिंह, रागिनी कुमारी ,अर्जुन कुमार, संदीप कुमार ,आदर्श सिंह, नेहा गुप्ता ,भीम प्रसाद, सुरेंद्र कुमार राणा, मनोज प्रकाश, विजय कुमार, राम प्रसाद, ऋतु कुमार ,संजय पासवान, पांडे सुरेश, श्यामसुंदर रजक, योगेंद्र कुमार आदि 30 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया रक्तदान के पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं रीजनल मैनेजर एम सी पाल ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया साथ ही आयोजकों को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
ग्रामीण बैंक स्थापना दिवस के अवसर पर महीने भर कई कार्यक्रम आयोजित करेंगी इसी कड़ी में १ अप्रैल को हज़ारीबाग़ क्षेत्र के समस्त 36 ब्रांचेज में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस पल को यादगार बनाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय एंड ब्रांचेज में केक काटा गया तथा ग्राहक सम्मान सभा आयोजित की गयी। क्षेत्रीय कार्यालय के RM अपने समस्त स्टाफ के साथ फारेस्ट कॉलोनी में स्थित स्पास्टिक विद्यालय में स्पेशल बच्चे को फल, मिठाईया , कपड़े व विविध वस्तुए वितरित किये। रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य लोगों की जान बचाना। लोगों में रक्तदान के प्रति जो भ्रांतियां उन्हें समाप्त करना। रक्तदान को महादान कहा गया है। 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। तो अगर आप भी नियमित तौर पर रक्तदान करते रहते हैं तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें। बैंक के महीने भर चलने वाले स्थापना दिवस समारोह में वृक्षारोपण करना , पब्लिक एरिया के सफाई करना ,स्थानिये स्कूल और कोचिंग में विजिट करके मेरिटोरियस क्षेत्रों छात्रों को पुरस्कृत करना , किसान सम्मान , वृद्धा आश्रम में भोजन व कपड़ा वितरण , ग्राहक सम्मान समारोह आयोजित करना आदि शामिल है।

बैंक के ब्लड डोनेशन कैंप के उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि – चेयरमैन जिला परिषद् श्री उमेश मेहता ने बताया के यह ब्लड डोनेशन कैंप ग्रामीण बैंक प्रति वर्ष अपने स्थापना दिवस के अवसर पर करती है तथा बेसहाय व जरूरतमंद लोगो को काम आता है , जो की एकदम सराहनीय कदम है। श्री मेहता ने ग्रामीण बैंक के द्वारा आगामी महीने भर के अन्य कार्यक्रम के सफल होने के कामना की। ग्रामीण बैंक में ग्राहक सेवा का खास ध्यान रखा जाता है। JRG बैंक का प्रधान कार्यालय रांची में है और यह आठ क्षेत्रो में बेहतर ग्राहक सेवा के लिए विभक्त है। शिविर को सफल बनाने में ग्रामीण बैंक की सभी सदस्य गण एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नीरज कुमार टेक्नीशियन आर खैरी पूनम कुजुर गोपाल प्रसाद अजीत कुमार विजन के मोहम्मद अली आदि का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *