राज्यपाल और सीएम हेमंत ने राज्यवासियों को दी प्रकृति पर्व सरहुल की शुभकामनाएं
रांचीः राज्यपाल रमेश बैस ने राज्यवासियों को प्रकृति पर्व सरहुल की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को जोहार कहकर शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने संथाली भाषा में अपने संदेश में लिखा है साबिन को ” सगुन सरहुल परोब” रेय: जोहार. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल से सरहुल पर्व की शुभकामना पर आधारित एक तस्वीर भी साझा की है.सरहुल के जुलूस के मद्देनजर बिजली विभाग ने स्पष्ट कर दिया है रांची में दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि अलग-अलग अखाड़ों के लोग अपने सरना झंडा के साथ पारंपरिक नृत्य करते हुए राजधानी की सड़कों पर उतरते हैं. इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र का भी नजारा देखने को मिलता है. चूकि, इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है, लिहाजा, जुलूस में शामिल लोगों को शरबत और स्वच्छ पानी पिलाने के लिए जगह-जगह काउंटर बनाए गये हैं. दूसरी तरफ शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस को तैनात किया गया है. सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग की जा रही है.

