सेल में परियोजना उत्कृष्टता के लिए कार्यशाला का आयोजन

रांची : सेल रांची के एम्टीआई. में शुक्रवार को परियोजना उत्कृष्टता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया| सेल की सीईटी एवं एमटीआई तथा आईपीई एवं  टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सेल के अधिकारियों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  कार्यपालक निदेशक सीईटी जगदीश अरोड़ा ने इस कार्यशाला का उदघाटन किया| मौके पर कार्यपालक निदेशक, मनाव संसाधन  संजीव कुमार, और आरआर झा उपस्थित थे| । श्री अरोरा ने प्रतिभागियों को परियोजना  कौशल प्रदान करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया ताकि परियोजनाओंको समय पर और सटीक रूप से बजट लागत के भीतर निष्पादित किया जा सके। सेल 2022-23 में 8000 करोड़ रुपये के परियोजनाओंका निष्पादन कर रहा है और इसमें तकनीकी प्रगति और पर्यावरण अनुपालन से संबंधित कई  विस्तारीकरण परियोजनाएं भी हैं।इसके लिए उच्च स्तर के ज्ञान और दक्षता  की आवश्यकता होती है जैसे कि अवधारणा, लेआउट योजना, संसाधनों का मूल्यांकन, प्रक्रिया और सामग्री प्रवाह इत्यादि| कार्यक्रम को पूरा करने के बाद प्रतिभागी उपलब्ध स्थान, लेआउट, सामग्री और प्रक्रिया प्रवाह आदि में अन्य संसाधनों के उपयोग और अन्य संसाधनों का समुचित सदुपयोग करने में सक्षम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *