जेपीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वालों को सरकार देगी मदद
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर। इसकी तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को झारखंड सरकार 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसे लेकर श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी। इस योजना का लाभ केवल झारखंड के निवासी अभ्यर्थियों को मिलेगा। अभ्यर्थी इस राशि से कोचिंग के अलावा पुस्तकें क्रय कर सकेंगे।
जानकारी हो कि कल्याण विभाग के माध्यम से राज्य सरकार अनुसूचित जाति तथा जनजाति के अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होनेवाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराती रही है। इसके अलावा, महिलाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए रांची में नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर वीमेन की स्थापना की जाएगी। इसे लेकर, हेहल स्थित आइटीआइ (सामान्य) परिसर में एक एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है।
सरकार एससी, एसटी तथा ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकों का पैकेज मुफ्त उपलब्ध कराएगी। इस लेकर मुख्यमंत्री युवा सामर्थ्य योजना शुरू की जाएगी।

