गवर्मेंट एक्जामवाला का रांची में खुला नया ब्रांच,राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने किया उद्घाटन

रांची: राजधानी रांची के लालपुर में गुरुवार को गवर्मेंट एग्जामवाला पॉवर्ड बाय फिजिक्सवाला के नए ब्रांच का उद्घाटन राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने फीता काट कर किया। इसके साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ किया गया।

oplus_0


वहीं निदेशक प्रद्युम्न शुक्ला ने मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी का स्वागत किया। साथ ही पूरे ब्रांच में क्लासरूम लैब का निरीक्षण करवाया। उन्होंने मुख्य अतिथि को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया।


मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि गवर्मेंट एक्जामवाला का उद्देश्य है कि हर छात्र को गुणवत्ता-युक्त एवं किफायती शिक्षा प्रदान करना है। जिससे वे सरकारी नौकरी की विभिन्न परीक्षाओं,जैसे बैंक, एस एस सी, रेलवे, एवं स्टेट एक्जाम की तैयारी में सफल हो सकें।
छात्रों की भारी मांग के कारण भारत में रांची में आठवां केंद्र खोला गया है, और वर्ष 2025 के अंत तक देशभर में कुल 13 केंद्रों की स्थापना की जाएगी। इस पहल से रांची और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध होंगे।
मौके पर संस्थान के निदेशक प्रद्युम्न शुक्ला ने मीडिया को संबोधित करते कहा कि स्टूडेंट को प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर ढंग से तैयारी करवाने में गवमेंट एक्जामवाला फिजिक्सवाला का पूरे भारत में काफी नाम है। पूरे भारत में इसका ब्रांच है और आज आठवां ब्रांच झारखंड में शुभारंभ है। यहां पर अत्याधुनिक क्लास रूप,लैब रूम और बेहतर फेकल्टी हैं। हमारा उद्देश्य है कि स्टूडेंट को बेहतर शिक्षा प्रदान करना। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कराया जाएगा।
संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत सोनी ने कहा कि यहां पर स्टूडेंट को बेहतर ढंग से प्रतियोगिता की तैयारी कराया जाता है।
ब्रांच हेड संतोष सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बाजार में कई संस्थान है।लेकिन फिजिक्सवाला के फैकल्टी का पढ़ाने का तरीका सबसे अलग है। यहां पर बच्चों को शत प्रतिशत सफलता के लिए नए नए तरीके बताए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि झारखंड के बच्चों के लिए यह संस्थान एक वरदान साबित हो इसके हमलोग प्रयास करेंगे। साथ ही जो बच्चे रिमोट एरिया में रहते हैं उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की भी व्यवस्था यहां पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *