गोड्डा लोकसभा और महगामा विधानसभा सीट पर विधायक इरफान अंसारी की नजर,दोनों सीटों पर मुस्लिम चेहरा को उतारने की वकालत की….

रांची: गोड्डा संसदीय क्षेत्र और महगामा विधानसभा क्षेत्र से किसी मुस्लिम चेहरा को उतारने की वकालत कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने की है।
उन्होंने कहा है कि गोड्डा लोकसभा सीट पर भाजपा सांसद को पराजित करने के लिए मुस्लिम चेहरा को टिकट मिलना चाहिए। साथ ही महगामा विधानसभा क्षेत्र से भी किसी मुस्लिम को टिकट दिया जाना चाहिए। दोनों जगहों पर मुस्लिमों की संख्या किसी भी प्रत्याशी की जीत हार तय करती है।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी आलाकमान को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि निशिकांत दुबे के सामने यदि एक बार फिर से प्रदीप यादव को उतार जाता है तो, हार तय है। क्योंकि कोई भी आंकड़ा यहां किसी हिन्दू चेहरे के पक्ष में जाता नहीं दिखता।
उन्होंने कहा कि 2014 में जब झारखंड सहित पूरे देश में मोदी की आंधी बह रही थी, बावजूद इसके फुरकान अंसारी को महज 49 हजार मतों से हार मिली थी।लेकिन वर्ष 2019 में ज्योंही इस सीट के प्रदीप यादव को उम्मीवार बनाया गया। निशिंकात दूबे को दो लाख से अधिक मतों से विजय मिली। अब इस स्थिति में साफ है कि गोड्डा संसदीय सीट से अल्पसंख्यकों की पसंद अल्पसंख्यक उम्मीवार ही है, किसी अल्पसंख्यक को मैदान में उतारने के साथ ही उसके पक्ष में अल्पसंख्यक मतों का ध्रुवीकरण होता है।
वहीं राजनीतिक पंडितों की मानें तो कांग्रेस विधायक इरफान अपने पिता फुरकान अंसारी के लिए 2024 के लिए फिल्डिंग करना शुरू कर दिए हैं।गोड्डा लोकसभा सीट पर इस बार अपने पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को चुनाव लड़वाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यहां तक की यदि पार्टी से बगावत भी करना पड़ा तो उससे भी वे पीछे नहीं रहेंगे।
एक अनुमान के अनुसार गोड्डा संसदीय क्षेत्र में करीबन दो से ढाई लाख यादव, ढाई से तीन लाख मुसलमान, दो लाख ब्राह्मण, ढाई से तीन लाख वैश्य, डेढ़ लाख के करीब आदिवासी, एक लाख के करीब भूमिहार, राजपूत, कायस्थ हैं, इसके साथ ही पचपौनियां जातियों और दलितों की एक बड़ी आबादी है, साफ है कि आंकड़े इरफान अंसारी के दावों की पुष्टि नहीं करतें.वैसे भी कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उल्लास की स्थिति है। विधायक इरफान अंसारी की नजर महागामा विधान सभा पर भी लगी हुई है। जामताड़ा छोड़  महागामा विधानसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमाने की फिराक में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *