सफलता के लिए लक्ष्य का निर्धारण जरूरी : मुखिया 

रजरप्पा,चितरपुर : छोटकीपोना स्थित ओम कोचिंग सेंटर में मंगलवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बोरोविंग मुखिया बसंती देवी व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता युगेश महतो, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो, शिक्षक महेश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मैट्रिक में सफल हुए छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है। इसलिए सभी बच्चे एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पढ़ाई करें। तो निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत ओम कोचिंग सेंटर के निदेशक ओम प्रकाश कुमार द्वारा बुके देकर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि सेंटर से कुल 35 छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल किया है। जिसमे रितिक कुमार ने 95: 20 प्रतिशत अंक प्राप्त प्रखंड टॉपर बना। मौके पर शिक्षक ओमप्रकाश कुमार, अजय कुमार, चंद्रदेव महतो, रूपवंती कुमारी, मनीष कुमार, प्रियंका कुमारी, सुभद्रा कुमारी, गौरी कुमारी, गुणेश्वर महतो, गिरिबाला कुमारी सहित कई मौजूद थे।

इन बच्चों को किया गया सम्मानित 

मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर करने वाले रितिक कुमार 95 प्रतिशत, दीपक कुमार 83.80 प्रतिशत, रामलाल हांसदा 83.60 प्रतिशत, रेखा कुमारी 81.80 प्रतिशत, बीरेंद्र हांसदा 81.80 प्रतिशत, रामदेव किस्कू 81.60 प्रतिशत, विक्की कुमार 81.40 प्रतिशत, लोनिला कुमारी 78.60 प्रतिशत, सतेंद्र कुमार 78.20 प्रतिशत, सन्नू कुमार 76 प्रतिशत को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *