जेडपीएस की छात्राओं ने सरहद सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों की कलाईयों पर बांधी राखियां

फारबिसगंज
भारत नेपाल सरहद सुरक्षा में लगे एसएसबी के अधिकारियों और जवांनों को जोगबनी में जेनिथ पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने राखियां बांधी।रक्षा बंधन के मौके पर जेपीएस की छात्राओ ने दक्षिण महेश्वरी स्थित एसएसबी कैम्प मे देश की सीमाओ की रक्षा मे अपने घरो और बहनो से दूर जवानो को बहनो की कमी महसूस नहीं होने दी।छात्राओं ने जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और सरहद की सुरक्षा का वचन लिया।वहीं एसएसबी के जवानों ने भी अपनी बहनों को सरहद की सुरक्षा के साथ हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैष्णवी कुमारी,एन्जल सिंह,प्रेरणा कुमारी, स्वेक्षा सोनी,शादीया परवीन, जुफिजा, आतिफ़ा मरयम,आलिया हसन, मन्तशा अली,आँचल कुमारी,फातिमा निशा,पूजा यादव,निशिका सिंह,नंदनी सिंह,नूपूर धर,सृष्टि कुमारी ने सभी जवानो को विधि पूर्वक माथे पर चन्दन रोली लगाने के बाद आरती उतारा , तत्पश्चात रक्षा सूत्र बाँध कर मुंह को मिठा किया।इस अवसर पर स्कूल के ऑफिस इंचार्ज उज्जवल तरफदार , शिक्षिका तूलिका तरफदार , पिंकी धर ने भी अधिकारियों और जवांनों को राखी बाँधा।मौके पर असिस्टेंट कमांडेंड राजेंद्र सिंह चौहान , नीमा तासी , पशुपति कुमार सिंह , मान सिंह , मुल्क राज , धर्मवीर , तीर्थ राम , सुभाष चंद्र यादव , सुरेंद्र कामत , दिनेश यादव , तुषार मंडल , शिल्पा घोष , प्रियंका कुमारी ने अपने हाथों मे राखी बंधवाया और सभी बच्चो को आशीर्वाद दे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *