सीएम नीतीश ने आरसीपी के बारे में कहा, कौन जानता था उन्हें!

गणादेश ब्यूरो
पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि वे विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे। देशभर में विपक्षि‍यों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आरसीपी ने बहुत गड़बड़ किया। उनको हम अपनी जगह अध्‍यक्ष बना दिए। कौन जानता था उनको! हम क्‍या से क्‍या बना दिए। अधिकार दिया, सम्‍मान दिया। आज हमारे ही खिलाफ बोल रहे हैं। केंद्र में आरसीपी के मंत्री बनने की बात पर सीएम ने कहा कि हम क्‍यों कहते मंत्री बनने के लिए। 2019 में जब परिणाम आया, तब हमने चार मंत्रालय की मांग की थी। लेकिन अध्‍यक्ष बना दिए, तब अपने मन से केंद्र में मंत्री बन गए। आकर कहा कि मंत्री बन गए तो कहे कि अब अध्‍यक्ष का पद छोड़ दीजिए। भाजपा की ओर से धोखा दिए जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम क्‍यों धोखा देंगे, धोखा तो वो लोग दिए। 2020 के विधानसभा चुनाव में हमारी सीटें कम हुई तो हम सीएम नहीं बनना चाहते थे। लेकिन भाजपा की बात मानी। बाद में ऐसी स्‍थि‍ति आती गई कि एनडीए छोड़ना पड़ा। हमारी पार्टी के लोग चाहते थे कि जो स्थि‍ति है, उसमें हमें एनडीए से बाहर हो जाना चाह‍िए। डेढ़-दो महीने से इन लोगों से बात भी नहीं कर रहे थे। विधानसभा चुनाव लड़े और हमलोगों के लोगों ने सपोर्ट किया।हारने वाले सबलोगों ने कहा कि बीजेपी वालों ने सपोर्ट नहीं किया। हम बर्दाश्‍त किए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *