मुरहू के तेजस्विनी कल्ब की किशोरियां अब त्वचा संरक्षण हेतु बनाएंगी पलाश के फूल से गुलाल एव रंग

खूंटी: रंगों का त्योहार होली को लेकर तेजस्विनी परियोजना मुरहू एवं खूँटी के अंतर्गत लोगो कें त्वचा संरक्षण के उद्देश्य सेघाघरा, पिपराटोली, बगरू, मुरहू कोडाकेल, सर्वदा, केवड़ा, बिचना, बहम्नी, घघारी, हेठगोवा, सिल्दा सहित 13 तेजस्विनी क्लबों में 110 किशोरियों एवं युवतियों को पलाश के फुल से गुलाल एवं रंग बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें पलाश के फूल से गुलाल एव रंग बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किशोरियों-युवतियों को बाजार में मिलने वाले केमिकल से निर्मित रंगो एवं स्किन पर होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और स्वरोजगार के प्रति बढ़ावा देना है। प्रशिक्षण प्राप्त क्लब की किशोरी-युवती अपने घर के आस-पास आसानी से पाए जाने वाले पलाश के फूल से रंग एवं गुलाल बनाकर स्थानीय बाजार-हाट में बेचकर अपने आय को बढ़ाकर स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़़ सकती है। साथ ही साथ अपने गांव-परिवार के लोगों को केमिकल से बने रंग एवं गुलाल के दुष्प्रभाव से बचा सकती हैं।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में तेजस्विनी परियोजना के क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर, फील्ड को-ऑर्डिनेटर, युवा उत्प्रेरक एवं क्लब की किशोरियों-युवतियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *