विधानसभा बजट सत्र:सीएम ने होली पर मंजीरा बजाया तो विपक्ष ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

रांची:विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन भी सदन के अंदर और बाहर भाजपा विधायकों का हंगामा जारी रहा। सदन की दूसरी पाली के बाद शाम चार बजे से विधानसभा परिसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था।

इसमें सत्ता पक्ष से सीएम हेमंत सोरेन,झामुमो के एक दो मंत्री विधायक और कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप प्रदीप यादव सहित कई विधायक शामिल हुए। सबसे मजे की बात तो यह है की होली मिलन समारोह में भाजपा के विधायक शामिल नहीं हुए। सीएम हेमंत सोरेन होली पर मंजीरा बजा रहे थे।

उधर विपक्षी भाजपा विधायक सीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। यही नहीं भाजपा विधायकों ने सदन का बहिष्कार करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप भी लगाए। सदन से बाहर नारेबाजी कर निकलने के बाद चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री 2019 में कई बड़े वादों के साथ सत्ता में आए। जिसमें 1932 पर आधारित नियोजन नीति मुख्य थी। लेकिन चोरी-छिपे नियोजन नीति को कैबिनेट की बैठक में पास कर वे खुद जनता के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं। सदन में मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी पहले तो सदन की अवहेलना है वही जनता के सवालों से बचने का तरीका भी है। इसी कारण विपक्ष ने आज सदन का बहिष्कार किया और सरकार के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का भी विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *