ईवीएम एवं वीवीपैट से लेकर विभिन्न प्रपत्रों के संधारण व पैकेटिंग से कराया गया अवगत

खूंटी: लोक सभा आम चुनाव के मद्येनजर  प्रषिक्षण कोषांग द्वारा खूंटी एवं तोरपा विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त मतदान दलों के अनुसार पोलिंग आफिसर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।  प्रशिक्षण में खूंटी विधानसभा एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के  लिए  प्रतिनियुक्त  मतदान कर्मियों में से क्रमशः 320 एवं 280 मतदानकर्मी शामिल हुए।  यह उनका अंतिम दौर का प्रशिक्षण था। 60-खूंटी विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों के लिए बिरसा कालेज,खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों हेतु लोयला इंटर कालेज,खूंटी में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है।
प्रशिक्षण के दौरान मतदान से पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद की समस्त प्रक्रियाओं से विस्तार से जानकारी दी गई। उनके कार्य और दायित्वों से अवगत कराया गया।  साथ ही आईएलएमएस एप्प के माध्यम से मतदान कर्मियों की कार्य दक्षता की जांच की गयी।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त,खूंटी श्री लोकेश मिश्रा  ने कहा कि विविध चरणों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा आप सभी को निर्वाचन की तमाम प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया है।  उम्मीद है कि आप सभी अपने कार्य दक्ष होकर चुनाव कार्यों का सफल निष्पादन करेंगे। उन्होंने मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि डिस्पैच सेन्टर से प्रस्थान करने से लेकर मतदान केंद्रों पर आपकी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। आप सभी निर्भीक होकर चुनाव  पर्व मे अपने कार्य और दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को समय पर बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम,बिरसा काॅलेज,खूंटी परिसर में बनाये जा रहे है डिस्पैच सेन्टर पर पहुंचने का निर्देश दिया ताकि मतदान कर्मियों को समयानुसार  मतदान केंद्रों के लिए  रवाना किया जा सके। उपायुक्त ने मतदानकर्मियो को निर्देशित किया कि मतदान के दिन  पूर्वाह्न पांच बजे संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर  मतदान आरंभ करने की प्रक्रिया के कार्य में सावधानी के साथ लगना सुनिश्चित करेंगे।  उन्होंने मतदान कर्मियों को प्रपत्र 17A के संधारण में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सीयू, बीयू एवं वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की व्यवहारिक जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचन के दौरान उपयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों के संधारण, पैकेटिंग आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया। इस दौरान चुनाव  की तमाम कार्य पद्धति से अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान  प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियाजना निदेशक, आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, प्रभारी वरीय पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो परवेज  मतदान कर्मियों को सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की बारीकियों से बताया गया। प्रशिक्षण देने का कार्य में श्री सत्यकेतु नाथ मनीषी, ओमप्रकाश कुमार,गुणाधर महतो,कमर उरांव, राजेश तिर्की,आश्रित इंदवार,बजरंग साहू सहित  30 मास्टर ट्रेनर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *