गणादेश एक्सक्लूसिवः एक आइएएस की जुबानी, पूजा सिंघल की कहानी, इडी के रेड से पहले किया था अलर्ट, कहा था जरा अलर्ट रहे, पूजा ने कहा, अकेले हन नहीं 11 लोग हैं, सबसे उपर सुनील का नाम है

रांचीः झारखंड कैडर की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल का अहम इतना था कि वह किसी से डरती नहीं थी। आज गणादेश एक आइएएस की जुबानी पूजा सिंघल की पूरी कहानी बता रहा है। नाम नहीं छापने की शर्त पर झारखंड कैडर के एक आइएएस अफसर ने पूरी कहानी बताई। ईडी के रेड से ठीक दो दिन पहले चार मई को अफसरों के साथ बरियातू में एक गेट टू गेदर पार्टी हुई थी। इसमें शामिल इस अफसर ने पूजा सिंघल को अलर्ट भी किया था। अफसर ने पूजा सिंघल को कहा था अलर्ट रहें, ईडी की पैनी नजर है। इस अफसर को भी इडी की गतिविधियां मालूम थीं। अफसर की बात पर पूजा सिंघल ने तपाक से कहा हम अकेले नहीं हैं। 11 लोगों का नाम पीएमओ तक गया है। हमसे भी उपर कई नाम हैं। सबसे उपर सुनील का नाम है। तीन आईपीएस अधिकारी भी हैं। किन्‍हीं का कुछ नहीं बिगड़ा। जांच की गई तो सब के सब उनसे भी “बड़का” निकलेंगे। यह जवाब सुनते ही वहां मौजूद लोग सन्न लह गए। आपस में चर्चा भी हुई कि मैडम काफी कांफिडेंस में हैं। उनका कुछ नहीं होगा। इस अफसर ने बताया कि पूजा सिंघल इस बात पर इतनी कांफिडेंट थी कि झारखंड में कोई उनका बाल बांका भी नहीं कर सकता। जब पूजा सिंघल इडी के हत्थे आई तो कई ब्यूरोक्रेट्स उनका हाल अपने -अपने स्त्रोत से पता करने लगे। वजह यह थी कि कहीं वे भी लपेटे में न आ जाए। अब विभिन्न स्त्रोतो से यह भी सूचना आ रही है कि वह इतनी आहत और मर्माहत हैं कि नौकरी छोड़ देने की बात तक कर रही हैं। वह यह भी कह रही हैं कि सपने में भी नहीं सोचा था कि कल तक कदमताल करने वाले आज इस कदर मुंह मोड़ लेंगे। उनके पति से भी कोई मिलना नहीं चाह रहा। इस अफसर ने बताया कि पूजा ने कहा कि होली के कुछ दिन बाद मोरहाबादी में एक जगह पार्टी देना भी खल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *