गणादेश एक्सक्लूसिवः पूजा सिंघल के साथ चैटिंग, कॉल करने वाले कई ब्यूरोक्रेट्स लपेटे में, ईडी के जांच का बढ़ेगा दायरा
रांची: आइएएस अफसर पूजा सिंघल की करतूतों ने कई ब्यूरोक्रेट्स के साथ सेक्शन ऑफिसर से कर्मी तक को लपेटे में ले लिया है। पुख्ता सूत्रों के अनुसार ईडी ने पूजा सिंघल के व्हाट्सएप चैट के बाद नॉर्मल कॉल, ट्वीटर हैंडल, फेसबुक, लिंक्ड इन, इंस्टाग्राम से सभी जानकारियां जुटा ली हैं। पूरा डाटा एकत्र किया जा चुका है। इसके आधार पर झारखंड के विभिन्न विभागों से एचओडी से भी पूछताछ की जा सकती है। यही नहीं ईडी ने पिछले दो साल के ब्हाट्सअप चैट, नॉर्मल कॉल, फेस बुक और ट्वीटर का डाटा एकत्र कर रही है। इसमें कई राज खुलने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही पूजा के के सभी कांटेक्ट नंबर भी खंगाले गए हैं। सूत्रों के अनुसार वन विभाग, जेएसएमडी के कर्मी- पदाधिकारी, भवन निर्माण और राजस्व के विभाग के अफसरों के साथ आइएएस पूजा सिंघल की सबसे अधिक बात हुई है।
जिस आइएएस से पूजा सिंघल की बात हुए, उनपर रखी जा रही नजर
सूत्रों के अनुसार जिस आइएएस अफसरों से पूजा सिंघल की बात हुई है उन पर नजर रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल से दर्जन भर से अधिक आइएएस की बात निवेश को लेकर हुई है। इसके अलावा खान विभाग के सभी अधिकारी व कर्माचारियों का ब्योरा भी खंगाला जा रहा है। खान विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बातचीत पर भी ईडी की पैनी नजर है। सूत्रों के अनुसार लगभग आठ से नौ जिलों के डीएमओ की गतिविधियों पर ईडी की नजर है। राजधानी रांची के नामी गिरामी बिल्डरों का भी विवरण खंगाला जा रहा है। वहीं ईडी पूजा सिंघल के दोस्तों पर भी कार्रवाई कर सकता है।

